April 22, 2025

नगर निगम के द्वारा सैनिक कालोनी में 28 लाख से अधिक रूपये का राजस्व प्राप्त किया

0
11
Spread the love

Faridabad News, 20 Oct 2018 : फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा सैनिक कालोनी सेक्टर 49 के सामुदायिक केन्द्र में पानी व सीवर के कनैक्शनों को मंजूर करने के लिए आज शनिवार को अवकाश के दिन आयोजित किये गये कैम्प में 28 लाख से अधिक रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ और 636 पानी व सीवर के कनैक्शन स्वीकृत किये गये। कल रविवार को भी यह कैम्प इसी स्थान पर आयोजित किया जायेगा। वार्ड नं. 16 के पार्षद राकेश भड़ाना, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल अरोड़ा उर्फ राजू,, दीपक दत्ता, आशीष बंसल, एस.सी. छाबड़ा, योगेन्द्र कपूर व राकेश अरोड़ा आदि का इस कैम्प के सफल आयोजन में बहुत बड़ा सक्रिय योगदान रहा और ये सभी लोग पूरे समय तक कैम्प में उपस्थित रहे। निगम के कार्यकारी अभियन्ता श्याम सिंह, क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी (मुख्यालय) रतन लाल रोहिल्ला, सहायक अभियंता विनोद मित्तल, एन.आई.टी.जोन द्वितीय की भूमि एवं अनुमति अधिकारी सुमन रतरा, सहायक बलबीर सिंह, औमप्रकाश, संजीव भाटी, रामफल, पूनम रानी, सत्यनारायण मेहरा, महेन्द्र कुमार, अशोक ठाकुर, शिवदत्त शर्मा, राममेहर सिंह, महेन्द्र व अन्य आई.टी. विंग के कर्मचारी इस कैम्प में उपस्थित थे। क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी (मुख्यालय) रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *