April 22, 2025

बड़खल एक्सटेंशन और संजय गांधी मैमोरियल नगर में तीन बकायेदारों की संपत्ति को किया सील

0
55
Spread the love

Faridabad News, 22 Oct 2018 : निग्मायुक्त मोहम्मद शाइन के निर्देष पर संपत्ति कर की बकाया लगभग 9 लाख रूपये की राषि की वसूली के लिए फरीदाबाद नगर निगम की क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी सुमन मल्होत्रा के नेतृत्व में नगर निगम एनआईटी जोन-।। की टीम ने आज बड़खल एक्सटेंषन और संजय गांधी मैमोरियल नगर में तीन बकायेदारों की संपत्ति को सील कर दिया। श्रीमती मल्होत्रा ने आज यहां बताया कि दुकान नंबर- 810, बडखल एक्सटेंषन पर 280396, दुकान नंबर-964 बड़खल एक्सटेंषन पर 541611 तथा दुकान नंबर-70-बी, एसजीएम नगर पर 64736 की संपत्ति कर राषि पिछले कई वर्षों से बकाया है, जिन्हें बार-बार नोटिस देने के बाद भी इनके द्वारा संपत्ति कर की राषि जमा नहीं करवाई जा रही थी। जिसके चलते चलते यह सीलिंग की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि कर वसूली में लापरवाही किसी भी तरह से बर्दाष्त नहीं की जाएगी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *