April 22, 2025

वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने बसंतपुर पुस्ता पर बनने वाले पुल का निरीक्षण किया

0
36
Spread the love

Faridabad News, 22 Oct 2018 : नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने आज बसंतपुर पुस्ता पर पुल, 2.5 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का निरीक्षण किया जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है। इस मौके पर निगरानी कमेटी के चेयरमेन ओमप्रकाश रक्षवाल, भाजपा नेता रवि भड़ाना, रविंद्र त्यागी, बालेश्वर, विजयपाल प्रधान, शिशु अवाना, रामकुमार, तारिक खान भी उपस्थित थे। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि लंबे समय से इस पुल की मांग लोग कर रहे थे और जल्द ही इसका उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होनें कहा कि इस पुल से बसंतपुर से दिल्ली, कालिन्दी कुंज, नॉएडा के लिए यातायात फऱीदाबाद से सुगम होगा। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा राज में शिलान्यास होने के बाद जितनी तेजी से पुलों सहित अन्य विकास कार्य हुए है वो अपने आप में एक रिकार्ड है। उन्होनें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेेन्द्र मोदी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कार्यकाल में देश व प्रदेश में विकास का पहिया तेज गति से घूम रहा है। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि तिगांव सहित पूरे फरीदाबाद के विकास से जुड़ी एक एक योजना पर फरीदाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर स्वंय नजर रखे हुए है और सभी काम उच्च क्वालिटी और गुणवत्ता के हो रहे है। उन्होनें कहा कि फरीदाबाद का हाइवे हो या नहर पर बने पुल हो सभी फरीदाबाद में हुए विकास को दर्शाते है। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर ने कभी टाल मटोल वाली राजनीति नहीं की अपितु उनके बस में जितना हुआ उससे भी अधिक लाकर उन्होनें लोगों को दिया। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने अपने कालेज समय से छात्रों के सर्घष से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया और आज भी वह लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिन रात एक किए हुए है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *