February 28, 2025

अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर की जयंती

0
39
Spread the love
Faridabad News, 24 Oct 2018 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने भगवान परशुराम भवन व माँ पीतामबरा सिद्ध पीठ मंदिर बाई पास रोड ओल्ड फरीदाबाद में महर्षि पाराशर जी की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर मंदिर में हवन यज्ञ तथा भण्डारे का भी आयोजन किया गया। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है। उनहोंने कहा महर्षि पाराशर ज्योतिष विद्या के जनक थे तथा उन्होंने अपनी तपस्या बडखल स्थित अरावली जो आज परसोन मन्दिर के नाम से विख्यात है में की थी। आज भी वहां पर हर अमावस्या को श्रद्धालुओं का ताता लगता है और लोग परसोन मंदिर में स्थित कुंड में स्नान इत्यादि करते हैं। इस अवसर पर पं राजीव पाराशर, राजू दादा, पं कैलाश दादा, पं हरीश पाराशर, एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर, पं कर्ण, पं मोहित, पं अतुल, पं कमल, पं वेदपाल, पं राम दत्त, पं अशोक आदि भक्तजनों ने हवन यज्ञ में हिस्सा लिया और भंडारे में सहयोग अदा किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *