February 28, 2025

सैक्टर 30 क्राइम ब्रांच ने मारपीट का शहर में भय का माहौल बनाने वाले 5 नौजवान युवकों को किया गिरफ्तार

0
24
Spread the love

Faridabad News, 24 Oct 2018 : रक्षा का सेक्टर 30 की टीम ने श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लों व पुलिस उपायुक्त अपराध फरीदाबाद श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए 5 नौजवान युवकों को जान से मारने की नियत से मारपीट गोली चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है आपको अवगत करा दें कि दिनांक 26.09.2018 को सेक्टर 24 मुजेसर पेट्रोल पंप के पास सरूरपुर के रहने वाले सचिन को गोविंदा, सूरज सिंह, राहुल, राजीव अनूप जो कि पर्वतीय कॉलोनी संजय कॉलोनी तिवारी के रहने वाले हैं ने सचिन को धोखे से पेट्रोल पंप के पास बुलाकर उसके साथ जबरन हथौडो, लोहे की रॉड,डंडो, कुल्हाड़ी इत्यादि से मारकर यह सोच कर वहां से चले गए कि सचिन तो मर चुका है

जिस पर अभियोग संख्या 640 दिनांक 26 नौ 2018 धारा 148 149 323 506 307 379b भारतीय दंड संहिता व 25 54 59 आर्म्स एक्ट थाना मुजेसर फरीदाबाद दर्ज रजिस्टर किया गया

जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम संदीप मोर ने 5 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है

गिरफ्तार शुदा आरोपीगण

1. गोविंदा पुत्र अखे सिंह निवासी मकान नंबर D 73 नजदीक नीमस हॉस्पिटल संजय कॉलोनी सेक्टर 23 फरीदाबाद

2. सूरज सिंह उर्फ गढ़वाली पुत्र रविंदर रावत निवासी मकान नंबर 1039 गली नंबर 7 नियर प्रेम डेरी पर्वतीय कॉलोनी थाना सारण फरीदाबाद

3. राहुल पुत्र कमल किशोर निवासी एमसीएफ 5591 गली नंबर 24, 33 फुटा रोड संजय कॉलोनी सेक्टर 23 फरीदाबाद

4. राजीव उर्फ राजू पुत्र श्यामलाल यादव निवासी गांव थावे थाना गोपालगंज जिला गोपालगंज बिहार हाल मकान नंबर 12 बीपीटीपी ए ब्लॉक सेक्टर 84 फरीदाबाद

5. अनूप पुत्र हरिराम गुप्ता निवासी मकान नंबर 3575 गली नंबर 13 संजय कॉलोनी सेक्टर 23 फरीदाबाद

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिह ने बताया की आरोपियों से वारदात प्रयोग में स्कोर्पियो गाड़ी व स्कूटी, कुल्हाड़ी, हथोड़ा,लोहे की पाइप व राड ,लकड़ी के डंडे इत्यादि बरामद कर सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर नीमका जेल भेज दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *