April 21, 2025

भजन पार्टी करेगी चार साल के गुणों का प्रचार-प्रसार

0
7z5bn-bftuo
Spread the love

Faridabad News, 26 Oct 2018 : सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से प्रदेश सरकार के चार साल का सफलतम कार्यकाल पूरा होने पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष प्रचार अभियान शुरू किया है। इस प्रचार अभियान के दौरान विभागीय क्षेत्रीय अमला गांव-गांव व शहर की कालोनियों में जाकर गीतों व भाषणों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने बताया कि यह प्रचार अभियान आगामी 25 नवंबर तक चलेगा। इसके लिए विभागीय लीडर भजन पार्टी धर्मवीर, सूचीबद्ध लीडर भजन पार्टी महिपाल, बिजेंद्र सिंह, विजेंदर, चंदन सिंह, चंद्र सिंह लीडर, हेमराज, भीम सिंह, राजवीर, शिवराम भजन पार्टी गांव-गांव जाकर सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों का गुणगान लोगों को गीतों व भाषणों के माध्यम से लोगों को बताएंगे। इन भजन पार्टियों के साथ विभाग के खंड प्रचार कार्यकर्ता महेश कुमार, टेक सिंह, विजेंद्र सिंह व भूदत्त भी साथ रहेंगे तथा भाषण के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता को देंगे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *