April 21, 2025

फरीदबाद में बीजेपी पार्टी को झटका, मनधीर सिंह मान बसपा में हुए शामिल

0
04 (1)
Spread the love

Faridabad News, 27 Oct 2018 : बसपा के प्रदेश प्रभारी डा. मेघराज ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश की जनता से किये सभी वादे झूठे निकले 4 वर्षाे के दौरान न तो महंगाई कम हुई न तो कश्मीर में पत्थर बाजी कम हुई। इसके विपरीत देश में अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है और हर वर्ग सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्राहि-त्राहि करने को मजबूर हो रहा है इसलिए अब देश और बहन बेटियों की इज्जत को बचाने के लिए बहन मायावती को प्रधान मंत्री बनाना है। डा. मेघराज शनिवार को मुजेड़ी में बीजेपी नेता मनधीर सिंह मान द्वारा समर्थकों सहित बसपा में शामिल होने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। डा. मेघराज ने मनधीर मान का बसपा में शामिल होने पर स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में कर्मठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है, जिसके चलते अब कार्यकर्ता पार्टी से नाता तोडक़र दूसरे दलों में जाने को मजबूर हो रहे है। मेघराज ने कहा कि कांग्रेस ने षड्यंत्र कर इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला को जेल में डलवा दिया और इतना ही नही कांग्रेस पार्टी बसपा और इनेलो के गठबंधन को तोडऩे के लिए षड्यंत्र रच रही है लेकिन वह अपने इस कार्य में कतई सफल नहीं होगी क्योंकि बसपा-इनेलो गठबंधन दो पार्टियों का नहीं बल्कि दो दिलों का गठबंधन है और यह गठबंधन मजबूत है किसी कीमत पर नहीं टूटेगा। इस मौके पर बसपा के तीन प्रदेशो के प्रभारी डॉ0 मेघराज ,प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती ,प्रदेश प्रभारी डॉ0 महेश का फरीदाबाद आगमन पर मनधीर मान और उनके हजारों समर्थकों ने दिल्ली-फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर पर जोरदार स्वागत किया और हजारों समर्थकों ने बाईक रैली निकाल कर तीनों नेताओ का स्वागत करते हुए मुजेडी सभा स्थल पहुंचे। सभा स्थल पहुंच कर तीनों नेताओं ने मनधीर सिंह मान को नीली पगड़ी पहना कर बहुजन पार्टी में शामिल किया।इस मौके पर तीन प्रदेशों के प्रभारी डॉ0 मेघराज ने काँग्रेस पर ,केंद्र सरकार पर और हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मंच के माध्यम से फरीदबाद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार आप इनेलो बसपा गठबन्धन को समर्थन दें क्योंकि यह गठबंधन लोकसभा में 10 और विधानसभा में 90 सीटे जीतेगी और हरियाणा में अपनी सरकार बनाएगी और यही सिलसिला देश मे होगा और देश मे बसपा की सरकार होगी और बहन मायावती देश की प्रधानमंत्री होंगी। वहीं मंच पर उपस्थित सभी बसपा के बड़ें नेताओं ने मनधीर सिंह मान को आशीर्वाद देते हुए कहा की मान अपनी तैयारी करें और पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें मौका आने पर पार्टी उन्हें उचित सम्मान अवश्य देगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *