साई मंदिर में भव्य साई मेले के आयोजन में उमड़ी भीड़

Faridabad News, 29 Oct 2018 : तिगांव रोड स्थित साई मंदिर में दीपावली के उपलक्ष्य में साई मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मेले का लुत्फ उठाया। मेला परिसर में जगह-जगह शैलेन्द्र मित्तल बल्लभगढ़ ग्रुप द्वारा बाबा की भव्य झांकियां लगाई हुई थी, जिनमें बाबा के भिन्न-भिन्न रूपों को बड़े सुंदर तरीके से दर्शाया गया था, जिसमें बाबा का युवास्था का रूप, चक्की चलाते हुए, डमरू बजाते हुए, रोगियों की सेवा करते हुए, बाबा की सुंदर बगिया, द्वारकामाई में बैठे बाबा, पत्थर पर बैठे हुए, भिक्षा मांगते हुए, खिचड़ी बनाते हुए एवं सिंहासन पर बैठे हुए दिखाई दिए। इस अवसर पर मंदिर परिसर में फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ से आई भक्त मंडलियों ने पूरे समय बाबा के सुंदर भजनों का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। मेले में पूरे दिन लोगों का तांता लगा रहा। सभी लोगों ने बाबा की अनूठी झांकियों की प्रशंसा की। शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों ने इस मौके पर बाबा के जीवन पर सुंदर नाटक का मंचन भी किया। साई मेले में अनेक प्रकार की स्टॉल लगाई गई थी, जहां पर लोगों ने सामान खरीदने में काफी रूचि दिखाई। खाने के स्टॉलों पर उपस्थित लोगों ने जमकर खाना खाया। साई मेला फरीदाबाद में पहली बार इस अनूठे अंदाज में आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने जमकर आनंद लिया और कहा कि इस तरह का मेला समय-समय पर आयोजित किया जाना चाहिए।