April 21, 2025

“बाल महोत्सव 2018” के अंतर्गत समूह नृत्य का मण्ड़ल स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

0
321
Spread the love

Faridabad News, 29 Oct 2018 : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद द्वारा आज दिनांक 29 अक्टूबर 2018 से “बाल महोत्सव 2018” के अंतर्गत समूह नृत्य का मण्ड़ल स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मोना सिंह चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फ़रीदाबाद ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित करके किया और बच्चों को अपना स्नेहमयी सन्देश देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और बच्चों को भी बाल कल्याण कारी योजनाओं में अधिक से अधिक भाग लेकर अपने भविष्य का निर्माण करना चाहिए। मंडलीय प्रतियोगिताओं के बारे में जिला बाल अधिकारी श्री सरबजीत सिंह सीबिया ने बताया, कि बाल महोत्सव के अंर्तगत आज समूह नृत्य ग्रुप 1, 2, 3 और 4 में तीन जिलों, जिनमें फरीदाबाद, मेवात व पलवल जिले की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में फरीदाबाद, मेवात व पलवल जिले की 22 टीमों के लगभग 320 बच्चों व उनके साथ आये अध्यापक, अभिभावक और एस्कोर्ट ने भाग लिया और उन्होंने बताया कि कल दिनांक 30-10-2018 को एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती बेअंत कौर, मनोज शास्त्री, आजीवन सदस्य श्रीमती मुनेश नरवाल व श्री मानवेन्द्र ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

निर्णायक मंडल की भूमिका श्री रविन्द्र कुमार श्री रुद्र दत्त और श्रीमती सरोज बाला ने निभाई। आज की प्रतियोगिताओं में मंच का संचालन श्री सुन्दर लाल खत्री एवं उदय चंद ने किया। कार्यक्रम में आजीवन सदस्य श्री आर पी हंस ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया और साथ साथ बाल भवन स्टाफ में सुमन जून, कृष्ण गोपाल भाटिया, सतीश कुमार, सुमित शर्मा, मांगेराम, राधा लखानी, अरुणा, हरजीत कौर, सुनील दहिया, रामशरण, श्रीभगवान सिंह दीपक आदि उपस्थिति रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *