राइट्स उत्तरी क्षेत्र की परीक्षण प्रयोगशाला का शिलान्याय

0
1031
Spread the love
Spread the love

Faridabad News,01 Nov 2018 : राइट्स लिमिटेड के निदेशक(तकनीकी) मुकेश राठौर के कर कमलों द्वारा राइट्स उत्तरी क्षेत्र के लिए गुणवत्ता आश्वासन हेतू प्रदार्थ परीक्षण प्रयोगशाला का शिलान्याय प्लॉट संख्या 466,सेक्टर-68 आईएमटी फरीदाबाद स्थल पर दिनाक:1 नवंबर 2018 को संपन्न हुआ। इस दौरान राईट्स के कार्यकारी निदेशक(क्यू-यू) पंकज अग्रवाल,महाप्रंबधक उत्तरी क्षेत्र अनिरूद्व कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति शिलान्यास समारोह में उपस्थित थे। मुकेश राठौर निदेशक(तकनीक) ने बताया कि यह राइट्स की दूसरी गुणवत्ता आश्वासन लैब होगी जोकि इंडस्ट्रीज की गुणवत्ता आश्वासन की मांग को सुनिश्चित करने के लिए नवीनतम उपकरणों से सुसज्जित की जाएगी तथा इसका संचालन अगले वर्ष से शुरू किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here