भजन मंडलिया कर रही सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार

0
1751
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Nov 2018 : “मनोहर लाल ने लक्ष्य बना लिया कर बदलाव दिखाने का, भय व भ्रष्टाचार मुक्त शासन हरियाणा में चलाने का”। अच्छे दिन हमारे आए मोबाइल में बटवा लाए, मुख्यमंत्री हमारे जय हो मनोहर लाल तने”। के गीतों के माध्यम से सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलिया गांव-गांव में जाकर लोगों को जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करा रही है। ये भजन पार्टियाँ सरकार के विकासात्मक गीत लीडर धर्मवीर की भजन पार्टी ने व सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लोगों को मनोरंजन करके प्रचार प्रसार किया।

गौरतलब है कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत भजन मंडलिया गांव गांव में जाकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार- प्रसार कर रही है। कार्यक्रमों की अध्यक्षता गांव के सरपंच, ठोलेदार, नंबरदार, स्कूलों के प्रिंसिपल व हेड मास्टर कर रहे हैं। इसी कड़ी में गत 26 अक्टूबर से स्थानीय सूचना जनसंपर्क विभाग की नियमित व अनुबंध आधार पर लगी भजन पार्टियां गांव में जाकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार गीतों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन करके कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here