Faridabad News, 10 Nov 2018 : भारतीय जनता पार्टी के सचिव बिजेन्द्र नेहरा को पार्टी के प्रति समर्पित एवं ईमानदारी को देखते हुए उन्हें प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौपी गयी। यह जानकारी नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने देते हुए बताया कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौपी गयी है उस जिम्मेवारी को वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निभाते हुए पार्टी के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति के लिए वह माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला,उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल, प्रदेश प्रभारी श्री डॉक्टर अनिल जैन , केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृषणपाल गुज्जर, भिवानी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री उमेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा सहित प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते है जिन्होंने इस जिम्मेवारी को मुझे सौंपा है।
बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो कि सबको साथ लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा चुनावो से पहले किया था सबका साथ सबका विकास आज वह पूरी तरह से पूरा हो रहा है और हमारे प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल के नेतृत्व में भी हरियाणा प्रदेश दिन दूनी रात चौगनी उन्नती कर रहा है।
बिजेंद्र नेहरा पृथला विधानसभा एवं ग्रामीण क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे है पिछले विधानसभा चुनावो में उन्होंने पृथला क्षेत्र से मजबूत दावेदारी की थी अब पार्टी ने हरियाणा स्तर की बड़ी जिम्मेदारी देकर उनका कद बडा दिया है इस अवसर पर बिजेन्द्र नेहरा को उनके समर्थकों ने उनकी नियुक्ति पर मिठाई एवं फूला की माला पहनाकर मुबारकबाद दी।