April 22, 2025

सराय ब्रिगेड का 25वीं हरियाणा राज्य स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिता में लाजवाब प्रदर्शन

0
333
Spread the love
Faridabad News, 21 Nov 2018 : नारनौल में आयोजित 25वीं हरियाणा राज्यस्तरीय एम्बुलैंस कम्पटीशन में सराय ख्वाजा कैडेट एम्बुलेंस डिवीज़न और कैडेट नर्सिंग डिवीज़न ने प्राचार्या नीलम कौशिक के दिशानिर्देशानुसार ब्रिगेड अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा के नेतृत्व में ब्रिगेड सदस्यों ने लाजवाब प्रदर्शन कर सराय ख्वाजा विद्यालय के साथ जिला फरीदाबाद का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया। विद्यालय के इंग्लिश प्रवक्ता, जे आर सी और एस जे ए बी अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने विस्तृत ब्यौरा देते हुए बताया कि नारनौल में आयोजित इस स्टेट एम्बुलेंस मीट में हरियाणा राज्य की 186 ब्रिगेड्स ने प्रतिभागिता की थी, फरीदाबाद का प्रातिनिधित्व करते हुए सराय ख्वाजा के सरकारी स्कूल की चार टीमों ने प्रतिभागिता की और लड़कियों की जूनियर टीम ने सेकंड रनर्स अप शील्ड जीती तथा जूनियर लड़कों ने भी इसी शानदार प्रदशर्न को दोहराते हुए एक और द्वितीय रनर्स अप शील्ड पर सराय ख्वाजा फरीदाबाद का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करवाया। मनचन्दा ने कहा कि लड़के और लड़कियों की ब्रिगेड कैप्टन विशाल और कशिश ने शानदार मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल महोदय हरियाना श्री सत्यदेव नारायण आर्य को सैल्यूट करते हुए सराय की टुकड़ी की अगुआई की। इस से पूर्व सराय ब्रिगेड ने वायवा और प्रैक्टिकल में भी लाजवाब प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने सरॉय ख्वाजा की दोनों ब्रिगेड के सभी पांच पांच सदस्यों को मैडल, शील्ड और सर्टिफिकेट्स प्रदान कर गौरान्वित किया। रेड क्रॉस सचिव गौरव रामकरण, ड़ी टी ओ ईशांक कौशिक, पूर्व सचिव बी बी कथूरिया, रतन सिंह आज़ाद, डॉक्टर एम पी सिंह, प्राचार्य नीलम कौशिक, रेनु शर्मा,अंजना मनचन्दा, शारदा, वीरपाल, रूप किशोर, दान सिंह, अजय, श्रीनिवास, अशोक कुमार और सम्पूर्ण विद्यालय प्रबंधन ने सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड सराय ख्वाजा को लाजवाब उपलब्धि के लिए बधाई दी और आगे भी सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *