Mahendergarh News, 23 Nov 2018 : स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आज 53 वें हरियाणा स्टेट स्कूल टूर्नामेंट का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने किया। इस टूर्नामेंट में राज्य के समस्त 23 जिलों के सरकारी स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुये शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज के युग में खेलों का बहुत महत्त्व बढ़ गया है। हरियाणा सरकार ने खेलों व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हुई हैं। उन्होंने स्कूली खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि वे अपने खेल में निखार लाएं और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि गुरू और शिष्य का पवित्र नाता होता है। उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि एक शिक्षक का तपस्वी जीवन होता है। उन्हें अपने फर्ज का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए ताकि विद्यार्थी उनका सम्मान करें। उन्होंने विद्यार्थियों से भी कहा कि जिस गुरू से वे शिक्षा ग्रहण करते हैं, उनका सम्मान करना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने यहां खेलों में भाग लेने आए खिलाडिय़ों को एक ट्रेक सूट,गीता, पेन व डायरी प्रत्येक खिलाड़ी को देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि आने वाले शिक्षा सत्र से संस्कृत भाषा के विषय को अनिवार्य विषय का दर्जा दिया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने खिलाडिय़ों द्वारा निकाले गये मार्चपास्ट की सलामी ली तथा उसके बाद उन्होंने फूटबाल को लात से धकेल कर खेलों का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
आज के खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे:-
फुटबाल: (अण्डर 17 वर्ष आयु वर्ग की छात्राएं) दादरी की टीम ने करनाल को हराया। हिसार की टीम ने सिरसा को मात दी तथा फतेहाबाद की टीम ने फरीदाबाद की टीम को हराया। 19 वर्षीय आयु वर्ग की छात्राओं की सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में सोनीपत की टीम ने करनाल की टीम को मात दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह सांगवान, उप जिला शिक्षा अधिकारी बिजेन्द्र सिंह स्योराण व राजबाला यादव, बीईओ सतबीर पहल , राजेन्द्र यादव व शक्ति सिंह , प्राचार्य आरपी कौशिक, प्राचार्य राजेश्वर यादव, राजेश शर्मा झाड़ली सहित अनकों अध्यापक व पीटीआई मौजूद थे।