ग्रेडविस्टा सोसाईटी सेक्टर-21सी से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी

0
1313
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Nov 2018 : एनएच-5 श्री तत्कालेश्वर शिव मंदिर के प्रधान हर्ष मल्होत्रा के निवास ग्रेडविस्टा सोसाईटी फ्लैट नंबर 604 सेक्टर-21सी से अज्ञान चोर लाखों का सामान और नकदी चुराकर ने गए। हर्ष मल्होत्रा परिवार सहित देहरादून गए हुए थे जब वे वापिस घर आए तो उन्होनें देखा की घर के सारे ताले टूटे पड़े है और अलमारियां भी खुली पड़ी है तथा घर से लाखों रूपये के जेवरात और लगभग 6 लाख के करीब नकदी गायब थी। घर में इस तरह हुई चोरी से पूरा परिवार सहम गया और उन्होनें तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस ने आकर घटना की जानकारी परिवार से लेकर फिंग्रर एक्सपर्ट टीम को बुलाया। टीम ने बारीकी से पूरे घर की जाचं की और कुछ साक्षय जुटाकर वापिस चल गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here