सेक्टर 3 चौकी प्रभारी रामनाथ ने साढ़े 12 वर्षीय बच्चे को एयरपोर्ट से ढूंढ माता पिता को सौंपा

0
1341
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Nov 2018 : कल दिनांक 23 नवंबर को सेक्टर 3 निवासी इम्तियाज अली ने सेक्टर 3 चौकी प्रभारी रामनाथ को शाम 8:00 बजे बताया कि वह दोनों मियां बीवी 5:30 बजे घर से मार्केट गए थे जब 6:30 बजे वापस आए तो उनका साढे 12 वर्षीय बेटा आदिल घर से गायब मिला,,, जो स्कूल बैग, हमारा क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और साइकिल लेकर घर से निकल गया, हमने काफी तलाश की लेकिन नही मिला,,,,चौकी प्रभारी द्वारा तलाश करने पर साइकिल आगरा कैनाल पर मिली।

इधर बच्चे की तलाश जारी थी की उधर आदिल 2 घंटे बाद दिल्ली T3 एयरपोर्ट पहुंचा और आदिल ने अपनी मम्मी की क्रेडिट कार्ड से विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट मे दिल्ली से बेंगलुरु के लिय टिकट बुक की,,, जिसका मैसेज उसकी मम्मी के फोन पर आया जिन्होंने वह मैसेज चौकी प्रभारी रामनाथ को बताया ।

चौकी प्रभारी ने तुरन्त इस मैसेज के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट पर बात की और संबंधित एयरलाइंस रिक्वेस्ट की किस बच्चे को ना ले जाएं, ये घर से भागा हुआ है। इसके बाद चौकी प्रभारी रामनाथ अपने 2 पुलिसकर्मियों सहित एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से ही बच्चे को ट्रेस आउट करके उसके माता पिता के हवाले किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here