ट्रेड लाईसेंस वसूली के खिलाफ मंत्रियों को ज्ञापन देंगे हजारों व्यापारी: भाटिया

0
1062
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 27 Nov 2018 : कोई भी व्यापारी नगर निगम द्वारा वसूले जाने वाले टे्रड लाईसेंस की अदायगी नहीं करेगा और ना ही कोई व्यापारी निगम के नोटिस लेगा। यह निर्णय ट्रेड लाईसेंस वसूली के खिलाफ फरीदाबाद के व्यापारियों ने एक बैठक में सामूहिक रूप से लिया। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने की। इस अवसर पर श्री भाटिया ने नगर निगम सदन में व्यापरियों के पक्ष में ट्रेड लाईसेंस वसूली का विरोध करने वाले पार्षदों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि टे्रड लाईसेंस के विरोध में फरीदाबाद के हजारों व्यापारी केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन सौंपेगे।
श्री भाटिया ने कहा कि नगर निगम का गठन 1994 में हुआ था, तब से लेकर आज तक उन पर यह टे्रड लाईसेंस लागू नहीं किया गया। लेकिन अचानक नगर निगम को व्यापारियों पर यह टैक्स लगाने की याद आ गई और उन पर यह टैक्स थोंप दिया गया। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणाा में व्यापारियों पर कहीं भी यह लाईसेंस लागू नहीं है, लेकिन फरीदाबाद में कुछ अधिकारी सरकार को बदनाम करने के लिए जबरन उन पर यह टैक्स लगा रहे हैं।
श्री भाटिया ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी सरकार व व्यापारियों के बीच संबंध खराब करने का षडयंत्र रच रहे हैं। इस टैक्स को लागू करके व्यापारियों का उत्पीडऩ करने की साजिश रची जा रही है। लेकिन व्यापारियों  भी ठान लिया है कि कोई भी ट्रेड लाईसेंस की अदायगी नहीं करेगा, चाहे इसके लिए उन्हें कितना भी बड़ा संघर्ष क्यों ना करना पड़े। श्री भाटिया ने फरीदाबाद जिले के सभी व्यापारियों से अपील की है कि कोई भी टे्रड लाईसेंस का नोटिस ना ले और ना ही किसी अधिकारी के दवाब में इसकी अदायगी करे, क्योंकि जल्द ही इस लाईसेंस को समाप्त किया जाना है।
उन्होंने नगर निगम सदन में व्यापारियों की आवाज उठाने पर मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षदों का आभार जताया। इस अवसर पर बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारी वेदप्रकाश कुकरेजा, जगनशाह, गिर्राजदत्त गौड़, जवाहर कालोनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज भाटिया, सुरेंद्र आहुजा, दर्शनलाल कुकरेजा, रवि कपूर, राजू गाबा, रवि कुमार, दीपक, मनोज भाटिया, नरेश कुकरेजा, मनोहर लाल लेखनी, सुभाष गुलाटी, हरजिंदर सिंह, राममेहर, सोनू गुप्ता, संजय ठाकुर, प्रेमसिंह नैन, बाबू लाल, प्रेम गुप्ता, मुरारी लाल, अशोक बंसल, बंटी एवं सुशील कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here