New Delhi News, 14 Dec 2018 : पूर्वी दिल्ली सांसद एवं राष्ट्रीय मंत्री भाजपा महेश गिरी द्वारा आज कोंडली विधानसभा के कोंडली पुल, नजदीक मैत्रीय बुध विहार, दल्लू पूरा रोड पर गिरी चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में सभी सरकारी विभागों में अधिकारी मौजूद थे।
चौपाल में सांसद महेश गिरी ने बताया क्षेत्र को सुरक्षित बनाने की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु सांसद निधि से लगभग 2 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। जिससे न्यू अशोक नगर थाना के अंतर्गत आने वाले दिल्ली यूपी बॉर्डर पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य जल्द ही आरम्भ होगा। इसके साथ ही सांसद निधि से कोंडली विधानसभा में कोंडली विधानसभा मे 3 और ओपन एयर जिम लगाने के कार्य को मंजूरी दी जा चुकी है। रानी बाजार रोड पर सभी लाइट व पोल को बदलने व न्यू कोंडली व वसुंधरा एन्क्लेव में 2 नए सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य भी जल्द ही प्रारंभ होगा।
चोपल कार्यक्रम में आये लोगो ने अपनी अन्य समस्याओं को भी सांसद के समक्ष रखा जिस पर तुरंत समाधान व कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
गिरी चैपाल में सर्वश्री विजेन्दर धामा भाजपा मयूर विहार जिला महामंत्री, पूर्व जिला अध्यक्ष राम चरन गुजराती, निगम पार्षद राजीव चौधरी व अतुल गुप्ता तथा अमरीश गौतम, नीरज शर्मा, जीतू चौधरी, जितेंद्र डेढा, सुनील चौहान, ध्यान सिंह तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता तथा स्थानीय आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारी उपस्थित रहे।