Faridabad News, 29 Dec 2018 : श्रीराम मंदिर तालाब वाली गली ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित श्रीमद़ भागवत कथा में कथा व्यास परम श्रद्वेय काष्र्णि रवीन्द्र आचार्य जी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्री राम अवतार के बारे में भक्तों के विस्तृत रूप से बताया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड-30 के पार्षद सुभाष आहुजा उपस्थित थे। इस अवसर पर पार्षद सुभाष आहूजा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की ख्याति सर्वाधिक है। यहां तक की बड़े बड़े देवता, ऋषि मुनि सभी उनके गुणों का बखान करते है। भगवान श्रीकृष्ण सभी कारणों के कारण है उनका कोई कारण नहीं है। सारी सृष्टियां उनकी ईच्छा मात्र से उत्पन्न तथा नष्ट होती है। इस अवसर पर कथा व्यास परम श्रद्वेय काष्र्णि रवीन्द्र आचार्य जी महाराज ने बताया कि भगवान किसी भी जीव चाहे दुष्ट हो या सज्जन हो को मारने के लिए अवतार नहीं लेते उनकी अवतार तो केवल धर्म की रक्षा के लिए होता है। उन्होनें बताया कि भगवान भक्तों के साथ लीला करते है ताकि भक्त उनके करीब आ सकें। उन्होनें बताया कि सिर्फ चिन्तन करके ही प्रभु के समीप आया जा सकता है। उन्होनें बताया कि भगवान राम का अवतार धर्म की स्थापना के लिए हुआ था। रवीन्द्र आचार्य जी महाराज ने बताया कि समाज का असभ्य प्राणी जब सज्जन व्यक्ति,भक्त को सताता है तब प्रभु किसी ना किसी रूप में प्रकट होकर अपने भक्तों की रक्षा करते है। इस मौके पर कथा स्थल पर श्रीकृष्ण के जन्म को दिखाया गया जिसमें बधाईयों के गान के साथ सभी भक्त झूम उठे। इस मौके पर शंटी मल्होत्रा, सचिन शर्मा, अनिल मदान, पंडित मुरारी लाल, संजय टूटेजा, आपे, उमा शर्मा, रेनू मल्होत्रा, रेखा सिंगला, दीप्ती शर्मा, राधा, निशा, सुधा व पुष्पा शर्मा विजय गुप्ता, अतुल कुमार,अशोक ढीगड़ा, बोधराज मक्कड़,अमित कपूर, नरेश अग्रवाल, यशंवत शर्मा, ऋषभ बजाज,हेमंत शर्मा, जगदीश विरमानी, ओमप्रकाश मदान,अमित कपूर,सुमित कपूर, नरेश कुमार खन्ना, देशू खन्ना, अजय गर्ग, ओमप्रकाश मंगला, शिव कुमार डालमिया आदि भक्त उपस्थित थे।