April 21, 2025

सैंकड़ों समर्थकों के साथ शंखनाद रैली में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर

0
rajesh nagar
Spread the love

Faridabad News, 30 Dec 2018 : हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा आयोजित शंखनाद रैली में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर अपने तिगांव विधानसभा स्थित कार्यालय से ढोल नगाड़ों के साथ सैंकड़ों समर्थकों को साथ लेकर रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में लोग नाचते.गाते हुए शंखनाद रैली के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में फरीदाबाद की दशा ही बदल दी है। उन्होंने कहा कि शंखनाद रैली में जिस तरह से मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद को सौगातें दी हैं उसके लिए फरीदाबाद की जनता उनकी सदा आभार रहेगी। राजेश नागर ने कहा कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल की शंखनाद रैली में पहुंचे जनसैलाब ने यह संदेश दे दिया है कि आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में केंद्र में नरेंद्र मोदी व राज्य में मनोहरलाल खट्टर की सरकार ही बनेगी। साथ ही लोगों का भ्रम भी इस जनसैलाब को देखकर निकल गया है कि शहरी क्षेत्र में राजनीतिक रैलियों में भीड़ नहीं होती। वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने रैली में शिरकत करते हुए मंच से मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मांग की कि जिले में जो किसान धरने पर बैठे हैं, उन्हें उचित मुआवजा देकर उनका धरना समाप्त करवाया जाए। उनकी इस मांग पर किसानों ने जोरदार तालियां बजाकर उनकी इस मांग का समर्थन किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *