केन्द्रीय राज्यमंत्री और वरिष्ठ उपमहापौर की जगुलबंदी ने वार्ड-27 की तस्वीर बदली : अनिल नागर

0
1064
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Jan 2019 : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य अनिल नागर ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि भाजपा राज में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। अनिल नागर ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर और वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी की जगुलबंदी ने वार्ड-27 सहित पूरे फरीदाबाद की कायापलट करके रख दी है। उन्होनें कहा कि वार्ड-27 में सबसे बड़ा और सुंदर टाऊन पार्क ने लोगों का दिल जीत लिया है। इसी तरह आधुनिक बनाए जा रहे इंडोर स्टेडियम में विश्वस्तीय खिलाड़ी पैदा होगें जोकि वार्ड-27 के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अनिल नागर ने कहा कि वार्ड में रात को दूधिया रोशनी में नहाता सेक्टर यहां कि निवासियों को अपने पर गर्व महसूस कराता है। उन्होनें कहा कि सेक्टर के लोग माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल जी और वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी को तहे दिल से दुआएं देते है जिनके कारण आज उनके सेक्टर की गिनती हरियाणा के स्मार्ट सेक्टरों में गिनी जाती है। अनिल नागर ने कहा कि पूरा सेक्टर एकमत से मंत्री जी के साथ है और आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें व विधानसभा चुनाव में देवेन्द्र चौधरी को एकतरफा जीत दिलाने के आतुर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here