आगामी 26 जनवरी को जिला की युद्ध वीरांगनाओं, युद्ध माताओं व शौर्य पदक विजेता को किया जाएगा सम्मानित

0
1326
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 03 Dec 2019 : उपायुक्त कम जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के अध्यक्ष अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में आगामी 26 जनवरी को जिला की युद्ध वीरांगनाओं, युद्ध माताओं व शौर्य पदक विजेता को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला की युद्ध वीरांगनाओं में गांव तिगांव की श्रीमती वीरबती, श्रीमती प्रेमवती, श्रीमती रामबती, श्रीमती रामरती, गांव मोहना की श्रीमती चन्देरी देवी,गाँव सुनपर की वीरमति, गांव चांदपुर की श्रीमती चंद्रा देवी, सेक्टर सेक्टर-16 फरीदाबाद की श्रीमती सावित्री देवी, गांव बदरपुर की श्रीमती कृपाल कौर, गांव सोताई की श्रीमती रामवती, गांव बैजलपुर की श्रीमती मामूना बेगम, गांव नीमका की श्रीमती सुनीता देवी को जिला जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि युद्ध माताओं में स्थानीय सेक्टर-9 निवासी श्रीमती शाकुंत नागर, गांव मोहना की लीलावती, गांव कुनाल की श्रीमती भगवान देवी को सम्मानित किया जाएगा। शौर्य पदक विजेताओं में सेक्टर-9 निवासी रिटायर्ड कर्नल रघुवेंद्र सिंह, गांव तिगांव निवासी चांद सिंह, गांव अटेली निवासी बीरख भान, आदर्श कॉलोनी बल्लभगढ निवासी सूबेदार सुंदर सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा जिला में स्वतंत्रता सेनानी तथा देश की आजादी  के लिए शहीद हुए आजाद हिंद फौज के यौध्दाओ के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here