April 22, 2025

कमरे में लटकी मिली रिटायर्ड ASI की पत्नी की लाश

0
23
Spread the love

Ambala News : शहर में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पत्नी की लाश घर में फंदे से लटकी हुई मिली। पुलिस को कमरे में आठ पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने कमरे से आठ पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। महिला ने लिखा है कि उसका पति शादी के बाद से उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करता है। पति बार-बार उससे झगड़ा करता और भाग जाता है और उसे खर्च भी नहीं देता था।

महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी ननद, पति और उसके एक दोस्त सुभाष ने उसकी जिंदगी खराब कर दी। उसके बच्चों को भी उससे दूर रखा। महिला ने लिखा है कि उसका यह सुसाइड नोट पड़ोसियों को जरूर पढ़ कर सुनाया जाए और उसके बच्चों से ज्यादा सवाल न पूछे जाएं।

बताया जा रहा है कि महिला का पति हरियाणा पुलिस में ASI था और उसने कुछ महीने पहले ही VRS ले ली थी और वो अपनी पत्नी से अलग जगाधरी के पास अपने गांव में रहने लगा था। बलदेव नगर थाना के एसएचओ रजनीश यादव का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पातल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *