Faridabad News, 05 Jan 2019 : भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व हरियाणा राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी के निर्देशानुसार राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 एनआईटी फरीदाबाद में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के अंतिम दिन रूपेश कक्षा 12वीं के छात्र को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के खिताब से नवाजा गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा ने बताया की आज सात शिविर के समापन के अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ स्वतंत्र प्रकाश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों को 7 दिन कड़ी मेहनत कर एक अच्छा इंसान बनने पर बधाई दी। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने काम, क्रोध, मोह, लोभ आदि से दूर रहकर पढ़ाई में पूरी तरह से मन लगाकर जी तोड़ मेहनत की बात कही। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ रूपेश सिंह को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कक्षा 12वीं के छात्र सचिन आर्य को शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को पीटी परेड ड्रिल आदि के माध्यम से अनुशासन सिखाने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा, विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जितेंद्र शर्मा, शिवदत्त भाटी के साथ साथ प्राध्यापक जिले सिंह भी उपस्थित थे।