April 22, 2025

मानव रचना के अनीश भनवाला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित

0
ANISH BHANWALA
Spread the love
Faridabad News, 23 Jan 2019 : चार्मवुड स्थित मानव राचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अनीश भनवाला को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में 15 साल की उम्र में शूटिंग में सबसे कम उम्र में गोल्ड जीतकर अनीश ने इतिहास रचा था। अनीश अंतरराष्ट्रीय शूटर हैं और मानव रचना शूटिंग अकादमी में लगातार प्रैक्टिस करते हैं।
राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में खेल से लेकर विज्ञान और सामाजिक कल्याण तक विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय पराक्रम हासिल करने वाले 26 देशभर के छात्रों को यह सम्मान दिया गया, जिनमें से एक अनीश भी थे। सम्मानित किए गए सभी छात्रों को मेडल, एक लाख का कैश प्राइज, 10 हजार रुपए के बुक वाउचर्स और एक सर्टिफिकेट व साइटेशन दिया गया है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद रही। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि, यह सभी छात्र गणतंत्र दिवस परेड में भी शामिल होंगे।
अनीश 2017 से भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स, सुहल (Suhl) में हुए आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017, ब्रिसबेन में हुए कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप 2017, 2018 में गुआदालाजारा (Guadalajara) में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप और 2018 में सिडनी में हुए आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड में हिस्सा लिया था। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की ओर से अनीश को ढेर सारी बधाई, हमें अनीश पर गर्व है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *