Faridabad News, 23 Jan 2019 : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नेहरू कॉलेज इकाई व महाविद्यालय छात्र संघ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई एवं इस पावन अवसर पर एक विचार संगोष्टी का आयोजन किया जिसका विषय था- “राष्ट्र के समक्ष चुनौतियों में युवाओं की भूमिका”। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्राचार्य प्रीता कौशिक जी उपस्थित रहीं, उन्होंने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और साथ ही छात्रसंघ शपथ ग्रहण समाहरोह में छात्रसंघ पदाधिकायों को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में प्राचार्या ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।अन्य गणमान्य अतिथियों के रूप में डॉ. एम्० के० गुप्ता, ओ पी रावत, डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा एवं अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित रहे।मंच का संचालन छात्रनेता आदित्य मौर्या ने संभाला था, संगोष्टी का आयोजन छात्रसंघ अध्यक्ष कंचन नगर के नेतृत्व में किया गया अथवा उपाध्यक्ष आकांक्षा डागर सचिव गौतम वत्स, ज्योति पाल छात्र नेता रवि पांडे, लालाराम, राहुल भारद्वाज , शिवदत्त,अंकित त्रिपाठी ,विश्वात्मा ,आदित्य, कृष्ण आदि कार्यकर्ताओ आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया।