Faridabad News, 24 Jan 2019 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के विद्यार्थी कल्याण विभाग द्वारा शहीद भगत सिंह की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका नाम था भगत सिंह से दोस्तीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शहीद ए आजम भगत सिंह के पौत्र एवं ऑल इडिया शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सन्धू उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में विश्वविद्यालय विद्यार्थी परिषद् एवं विविधा क्लब ने भी अपना योगदान दिया। कुलसचिव डॉ. संजय कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. नरेश चौहान, निर्देशक विद्यार्थी कल्याण डॉ. प्रदीप डिमरी तथा डॉ. अरविन्द गुप्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सोनिया बंसल की देखरेख में किया गया। यादवेन्द्र सिंह सन्धू जैसे ही यनिवर्सिटी के प्रांगण में दाखिल हुए पूरी यूनिवर्सिटी शहीद भगत सिंह जिन्दाबाद,शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारों से गूंज उठी। इस अवसर पर यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने शहीद ए आजम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्वांजलि दी। इस मौके पर विविधा क्लब द्वारा शहीद भगत सिंह के जीवन पर लघु नाटक पेश कर सभागार में मौजूद सभी लोगों की आंखों में आंसू ला दिए। छात्रों को संबोधित करते हुए यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने कहा कि आज जो कार्यक्रम छात्रों द्वारा रखा गया है यह एक अच्छी शुरूआत है। उन्होनें कहा कि भगत सिंह ने अपना जीवन देश के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजी शासन के विरूद्ध भगत सिंह ने जेल में रहते हुए 116 दिनों का अनशन किया जोकि एक विश्व कीर्तिमान है और यह उनके दृढ़-संकल्प एवं व्यक्तित्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह की शहादत के नौ दशक बीत जाने के बावजूद उन्हें शहीद का दर्जा नहीं मिला, जिसके लिए वे निरंतर संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि आज के युवा स्वतंत्रता संग्राम में शहादत देने वाले कुछेक सेनानियों को ही जानते है, जबकि स्वतंत्रता संग्राम में हजारों सेनानियों ने अपना बलिदान दिया। ऐसे शहीदों से युवाओं को परिचित करवाने के लिए उनकी योजना एक संग्रहालय बनाने की है। इस अवसर पर श्री संधू ने विश्वविद्यालय को भगत सिंह की जेल डायरी पर लिखी पुस्तक भी भेंट की।
इससे पूर्व, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय विद्यार्थी परिषद् के अध्यक्ष अनूप वशिष्ट ने भी भगत सिंह के जीवन प्रसंगों से विद्यार्थियों का अवगत करवाया तथा परिषद् के उपाध्यक्ष प्रशांत पराशर ने विद्यार्थियों के सम्मुख यादविन्द्र सिंह संधू का परिचय रखा। कार्यक्रम के दौरान विविधा क्लब द्वारा भगत सिंह के जीवन पर एक नाटक का मंचन भी किया गया। इस मौके पर चौधरी शरीफ,रंजीत सिंह,पवन डागर,,सुलभ,फारूख खान, रजिस्ट्रार संजय शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर नरेश चौहान, डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर, सोनिया बंसल, अनूप वशिष्ट प्रेसिडेंट, प्रशांत पाराशर वाइस प्रेसिडेंट, जतिन खत्री सेक्रेटरी, राकेश शर्मा, बिल्ला पहलवान, पंडित जितेंद्र शर्मा, सौरभ नर्वत, गौतम वत्स सचिव नेहरू कॉलेज उपस्थित थे।