Faridabad News : पांचवी रविंदर फागना टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया, रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला मैच जिमखाना सिटी और स्लेजहेमार फाउंडेशन के बीच खेला गया और जिमखाना सिटी ने स्लेजहेमार फाउंडेशन को 10 विकेट से हराया I
इस मैच का उद्घाटन पूर्व मंत्री शिव चरनलाल शर्मा के पुत्र मुनेश शर्मा ने किया और साथ में रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना कविंदर फागना ,पूर्व रणजी खिलाडी धरमेंदर फागना भी उपस्थित थे
रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 20 -20 ओवर का था, जिमखाना सिटी ने पहेले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और
स्लेजहेमार फाउंडेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल यादव ने 25 गेंदों पर 23 रन और धीरू सिंह ने 20 रन और निर्वान अत्री ने नाबाद 29 रन बनाए I जिमखाना सिटी ने गेंदबाजी करते हुए परवीन गुप्ता ने 4 ओवर में 28 देकर 4 विकेट लिए और सागर शेरावत और पवन डबास ,राहुल यादव ने 1 – 1 विकेट लिए I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिमखाना सिटी की टीम ने 13.4 ओवर मैं बिना विकेट खोकर 133 रन बना कर जीत हासिल की I जिमखाना सिटी टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए सागर शेरावत ने 38 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए और राहुल यादव ने 44 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए I स्लेजहेमार फाउंडेशनएयर की और से गेंदबाजी करते हुए किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला I सागर शेरावत को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I