Faridabad News, 28 Jan 2019 : ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेषनल स्कूल की छात्राओं ने जी.बी.एन स्कूल 21 डी, में आयोजित स्वयं सुरक्षा टाइकोन्डो प्रतियोगिता तथा स्वयं सुरक्षा नाट्य रूपांतरण में भाग लेकर विभिन्न पुरस्कार प्राप्त किए। इस प्रतियोगिता में लगभग 25 स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेषनल स्कूल ने सबसे अधिक स्वर्ण पदक लेकर द्वितीय स्थान की चलित ट्राॅफी प्राप्त की तथा स्वयं सुरक्षा नाट्य रूपांतरण में प्रथम स्थान की ट्राॅफी लेकर विद्यालय का नाम रोषन किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 55 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें 16 छात्राओं ने स्वर्णपदक, 21 छात्राओं ने रजतपदक तथा 18 छात्राओं ने कांस्य के पदक प्राप्त करके स्कूल को गौरान्वित किया। स्वयं सुरक्षा के नाट्य रूपांतरण में तो छात्राओं ने धमाल ही मचा दी, जिसकी दर्षकों ने भूरि.भूरि प्रषंसा की। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देष्य भारत की युवा लड़कियों को आत्म स्वतंत्रता और आत्म सुरक्षा के प्रति संदेष देना था। इसके साथ ही एसÛ आरÛ एस इंटरनेषनल स्कूल में छात्रों में प्रोत्साहन प्रतियोगिता हेतु स्केटिंग रेस तथा रोल बाॅल स्केटिंग प्रतियोगिता हुई। स्केटिंग की दौड़ में लगभग 31 छात्रों ने भाग लिया जिसमें 7 ने स्वर्ण पदक, 7 ने रजत पदक तथा 17 ने कांस्य पदक प्राप्त करके स्कूल के गौरव को बढ़ाया। अति उत्तम रोल बाॅल स्केटिंग ट्राॅफी विद्यालय के होनहार छात्र नमन कौषिक को प्रदान हुई। विद्यालय की माननीया प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका शर्मा जी ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसी सफलताएँ प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएँ दी।