February 24, 2025

राहुल डागर की शतकीय पारी से डेयरडेविल्स एक्स ने मैच जीता

0
WINNER PHOTO
Spread the love
Faridabad News, 31 Jan 2019 : भूपानी स्थित रावल क्रिकेट मैदान पर आयोजित रावल जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में डेयरडेविल्स एक्स क्रिकेट क्लब और बेलमैक्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में डेयरडेविल्स एक्स क्रिकेट क्लब ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । बेलमैक्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 59.5  ओवर में 10 विकेट पर  157  रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए सौरभ राय ने 44 रन बनाए ,सन्नी चंदीला ने नाबाद 29 रन बनाए और घनशयम  24 रन और तक्षित राव ने 21 रन बनाए और डेयरडेविल्स एक्स क्रिकेट क्लब  की और गेंदबाजी करते हुए चंदरपाल सैनी ने 4 विकेट और किशन डागर ने 2 विकेट और साहिल दत्ता और रोहित दुआ ने 1 -1 विकेट ली । 
 
डेयरडेविल्स एक्स क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए  84.4  ओवर में  10 विकेट पर  327  रन बनाकर जीत हासिल । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल डागर ने नाबाद 124 रन बनाए , विपुल कौशिक ने 54 रन , धीरू सिंह ने 28 रन , चंदरपाल सैनी ने 25 रन बनाए और बेलमैक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए  उदय कुंडू 3 विकेट , हितिन  बत्रा और जितेंदर पाल ने 2 – 2 विकेट ली और इन्दरजीत ने 1 विकेट ली । डेयरडेविल्स एक्स क्रिकेट क्लब ने यह मैच 170 रन जीता I 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *