April 21, 2025

दो दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता 2018-19 का आयोजन

0
k-b-scl
Spread the love

Faridabad News, 02 Feb 2019 : नंगला रोड़ स्थित कर्म भूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं शिक्षा मंदिर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल स्पोटर्स मीट प्रतियोगिता 2018-19 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मु यातिथि के रूप में समाजसेवी बैजू ठाकूर व विशिष्ट अतिथि के रूप में मॉडर्न के.डी स्कूल के चेयरमैन त्रिलोकचंद तंवर, होली फेथ स्कूल के चेयरमैन सूर्य प्रताप सिंह, के.डी स्कूल के चेयरमैन अजय यादव ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल ने की। कार्यक्रम का शुभांरभ मु यातिथि और स्कूल प्रबंधन के द्वीप प्रज्वलन से हुआ। चेयरमैन ने बुके भेंट व छात्राओंं के वेलकम सांग के साथ मु यातिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पेश कर सबका मनमोह लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्रों को मु यातिथियों ने अपने हाथों से मैडल और सर्टिफिकेट देकर पुरूस्कृत किया। शिक्षाविद् त्रिलोकचंद तंवर ने कहा कि चाहे शिक्षा हो या खेल-कूद के क्षेत्र में कर्मभूमि स्कूल का अथक प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समय बदल रहा है इसलिए जरूरत है समय के साथ-साथ स्वंय की सोच बदलने की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए कई बार अभिभावकों का दबाव एक छात्र से उसका बचपन छीन लेता है। जबकि अभिभावकों को जरूरत है अपने बच्चों का सबसे अच्छा मित्र बनने की व बच्चों के साथ ऐसी तालमेल बनाने की जिससे बच्चों को समाज की किसी भी बुराई से बचाया जा सके।

स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल ने कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन छात्रों का भविष्य संवारना चाहता है जो अपने अंदर छिपी प्रतिभा को सबके समक्ष लाकर ना सिर्फ अपने मां-बाप, स्कूल बल्कि देश का नाम भी रोशन करना चाहते है। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल के विद्यार्थी स्टेट और नेशनल प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है जिससे स्कूल का नाम कई मैडल आ चुके हैं। इसलिए स्कूल द्वारा समय-समय पर स्पोटर्स प्रतियोगिताए करवाई जाती है जिससे छात्र अपने अंदर छिपे टेलेंट को भाप सके और समाज में एक आदर्श विद्यार्थी के रूप अपनी छवि छोड़ सके। इस मौके कर्मभूमि ब्रांच-1 की प्रिंसीपल मुकेश मलिक, कर्मभूमि ब्रांच-2 के प्रिंसीपल जनक रावत, कर्मभूमि ब्रांच-3 की प्रिंसीपल सुनीता अदलक्खा, शिक्षा मंदिर पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल संदीप रॉय इत्यादि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *