Faridabad News, 07 Feb 2019 : 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले के गेट नम्बर 1 पर प्रवेश करते ही 57 नम्बर स्टॉल पर युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं की भीड़ दिखाई देगी। जहां वे एक विशेष बीजों के मिकस्चर को कोई चख रहा था तो कोई खरीद रहा था। स्टॉल संचालक संदीप सूद ने भीड़ लगने का कारण बताते हुए कहा कि उनके स्टॉल में स्वयं द्वारा निर्मित एक विशेष मिकस्चर रखा गया है जिसे सेवन सुपर सीड के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा स्टॉल में स्वास्थ्य संबंधित अनेक रोस्टेड किए हुए प्रोडेक्ट उपलब्ध है।
चंडीगढ़ से मेले में आए संदीप सूद ने इस विशेष सेवन सुपर सीड की विशेषता बताते हुए कहा कि इस विशेष कुदरती मिश्रण को सुबह खाली पेट व शाम को सोते समय एक-एक चम्मच चबाकर खाने से शरीर की सैकड़ों बिमारियों से शर्तिया निजात पाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि इसके 15 से 20 दिन नियमित सेवन करने से शरीर में होने वाली मैग्नीशियम, कॉपर, आर्यन, फाईबर जैसे अन्य प्रोटिनों व विटामिनों की कमी को पूरा किया जा सकता है और साथ ही यह ब्लडप्रेशर और कॉल्सट्रोल जैसी बिमारियों से मुक्ति दिलाता है। उन्होंने बताया कि यहां के अलावा वे देश के अन्य शहरों में भी लगने वाले इसी तरह के मेलों में शिरकत करते रहते है जहां इस प्रोडेक्ट काफी मांग है। उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रोडेक्ट को उपभोग्ता कोरियर के माध्यम से भी मंगवा सकते हैं।