April 22, 2025

डी.ए.वी.शताब्दी महाविद्यालय में स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

0
dav
Spread the love
Faridabad News, 20 feb 2019 : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में  दिनांक 16 फरवरी 2019 को वाणिज्य विभाग (एस.एफ. एस.) द्वारा ‘‘अवेयरनेस ऑन श्रीमद्भागवत् गीता एण्ड स्पिरीच्यूअल’’ विषय पर इन्टर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट डेवलपमैंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री कृष्ण परमधाम मंदिर की निर्देशिका एवं स्फाॅक एण्ड नाॅर्थ इस्टर्न यूनिवर्सिटी की भूतपूर्व प्रोफेसर डाॅ. सरोज थी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में इस्काॅन मंदिर नई दिल्ली के सदस्य शिवांशु सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में 14 महाविद्यालयों से 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डाॅ. सरोज ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि मन की स्वच्छता ही आत्मा की स्वच्छता है तथा हमारी आत्मा की मुख्य खुराक भजन सिमरन है। इससे ही मानव के सभी कष्टों का निवारण हो सकता है। मुख्य वक्ता श्री शिवांशु सिंह ने बताया कि किस तरह हम ध्यान के माध्यम से मन की स्थिरता पा सकते है। इस मौके पर प्राचार्य डा. सतीष आहूजा ने डाॅ. सरोज को युवाओं में भागवत् गीता के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्राचार्य डाॅ. सतीष आहूजा जी ने कार्यक्रम के आयोजको प्रोफेसर मुकेष बंसल सह संयोजक ललीता ढींगरा, रवि कुमार एवं डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, की स्टूडेंट कौंसिल सदस्य भावना (प्रेसीडेंट), भारती, प्रिया हुड्डा और निखिल भारद्वाज, कार्यकारी सचिव सोनिया नरूला एवं राखी वधावन, आयोजक समीति के सदस्यों प्रीति झा, परवीन कुमारी, रजनी टूटेजा एवं लेखराज वशिष्ट को बधाई देते हुए भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों का पुनः आयोजन करने के लिए अभिप्रेरित किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *