April 22, 2025

लोकसभा चुनावों से पूर्व वोट बनवाने का सुनहरा व अंतिम मौका

0
Voter
Spread the love
Faridabad News, 23 Feb 2019 : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री अतुल कुमार द्विवेदी, आई ए एस, के निर्देशानुसार आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेड क्रॉस ने प्राचार्या नीलम कौशिक की गरिमामई उपस्थिति में आज प्रार्थना सभा मे अंग्रेजी प्रवक्ता व ब्रिगेड प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने छूट गए और वोट बनवाने से वंचित रह गए मतदाताओं के वोट बनवाने के बारे में जागरूकता मुहिम चलाई। रविन्दर कुमार मनचन्दा ने समस्त छात्र, छात्राओं और अध्यापक साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा सम्पूर्ण  भारत में आज 23 फरवरी और कल 24 फरवरी को सभी जिला निर्वाचन क्षेत्रों में छूट गए और वोट बनवाने से वंचित रह गए मतदाताओं के वोट बनवाने के लिए आने वाले लोकसभा चुनावों से पहले दो दिवसीय कैम्प लगा कर बूथ लेवल अधिकारियों, सुपरवाइजरों और चुनाव अधिकारियों की सक्रियता से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मनचन्दा ने बच्चों को बताया कि वे अपने अपने चुनावी बूथ पर नए वोट बनवाने के लिए फॉर्म 6, दो नए फोटो, जन्म तिथि के प्रमाणपत्र की प्रति और स्थायी निवास के प्रमाण पत्र की प्रति बूथ लेवल अधिकारी को जमा करवाएं ताकि निकट भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनावों में उन्हें अपनी पसंद के उम्मीदवार चुनने का मौका मिल सके। इस के अतिरिक्त स्थान परिवर्तन या मृत्यु के कारन निर्वाचक नामावली में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने के लिए फॉर्म प्रारूप 7 तथा अपने नाम, फोटो, स्थायी पते आदि में अशुद्धि के लिए भी अलग से फॉर्म प्रारूप 8 भरना होगा। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने घर मे, आस पड़ोस में और सम्बन्धियों को भी वोट बनवाने के बारे में जागरूक करें। प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्दर कुमार मनचन्दा, रेनु शर्मा, बिजेंद्र सिंह, दान सिंह सहित समस्त स्टाफ ने सभी रह गए मतदाताओं से अपना मत बनवा कर अपने लोकतंत्र को सुदृढ करने की अपील की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *