बजट आम जनता के लिए निराशाजनक : धर्मबीर भड़ाना

0
1267
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Feb 2019 : आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने हरियाणा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को आम जनता के लिए निराशाजनक बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पेश किया यह आखिरी बजट, आखिरी ही साबित होगा। इसके बाद भाजपा सरकार को हरियाणा में बजट पेश करने का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे आम जन का भला हो सके। कृषि क्षेत्र में मामूली बढोतरी कर किसानों को लुभाने का प्रयास किया गया है, मगर उसमें वो कामयाब नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि बजट में गरीब, मजदूर एवं कर्मचारी वर्ग की अनदेखी की गई है। शिक्षा के लिए बजट में जरूर दिया गया है, मगर शिक्षा का स्तर किस तरह सुधारा जाएगा, इसके लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here