Faridabad News, 26 Feb 2019 : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में आज प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में कक्षा बारहवीं के बच्चों को कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों ने विदाई पार्टी दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि सबसे पहले समस्त स्टाफ और बच्चों ने हाल ही में देश के लिए कुर्बान हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु, देश की समृद्धि और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए यज्ञ का आयोजन किया। रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि यज्ञ में आचार्य की भूमिका का निर्वहन डॉक्टर चंद्रमणि ने किया, प्राचार्या नीलम कौशिक मुख्य यजमान बनीं, सभी प्राध्यापकों और बच्चों ने यज्ञ में तीन तीन आहुतियां डाली। यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात सभी के लिए मंगलकामना भी की गई। यज्ञ संपन्न होने के के बाद ज्योति चौधरी, रूबी, गोपाल और राहुल सिंह राजपूत ने सुंदर आयोजन की लिए कक्षा ग्यारह का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया साथ ही अपने सभी गुरुजनों का भी उन्होंने बहुत बहुत आभार व्यक्त किया क्योंकि गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन और सलाह के बिना इस मुकाम तक पहुच पाना असंभव था। राहुल और गोपाल सरीखे वरिष्ठ छात्रों व छात्राओं ने अपने कनिष्ठों को हमेशा अनुशासन में रह कर के कठिन परिश्रम की सलाह भी दी। ज्योति, रूबी, गोपाल व राहुल ने कहा कि सराय विद्यालय में बिताए गए पलों को वे कभी नही भूल पाएंगे, उन्हें यहाँ अपने कनिष्ठों और अध्यापकों व प्राचार्या से जो स्नेह मिला उसे ताउम्र सहेज कर रखेंगे। प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्द्र कुमार मनचन्दा, प्रदीप राठी, रेनू शर्मा सहित अनेक अध्यापको ने बच्चों को बाकी बचे हुए समय में परीक्षा के अच्छे से तैयारी करने के लिए कहा, ताकि विद्यालयी शिक्षा के पश्चात् उन्हें अग्रिम शिक्षा के लिए किसी अच्छे संस्थान में प्रवेश के लिए कोई कठिनाई न हो। प्राचार्या ने संजय शर्मा, रविकांत, बिजेंदर सिंह, शारदा, सीमा बत्रा, हरजीत आहूजा, संजय यादव, अखिलेश, मनोज सहित समस्त स्टाफ आदि का कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।