April 20, 2025

अमेरिका ने पाक को आतंकियों की जो लिस्ट सौंपी, उसमें हाफिज सईद का नाम नहीं

0
11
Spread the love

इस्लामाबाद: विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आज कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को 75 आतंकियों की जो सूची सौंपी है उसमें प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद का नाम नहीं है। गौरतलब है कि सईद मुंबई में हुए आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है।

सईद इस वर्ष जनवरी से पाकिस्तान में नजरबंद है। आतंकी गतिविधियों में सईद की भूमिका को लेकर उस पर एक करोड़ रूपए का इनाम है। विदेश मंत्री आसिफ ने संसद के उच्च सदन में एक सत्र के दौरान सीनेटरों को बताया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को 75 आतंकियों की सूची सौंपी है जबकि हमने उन्हें करीब 100 आतंकवादियों की सूची सौंपी है। आसिफ ने कहा, ‘‘ हक्कानी नेटवर्क सूची में सबसे ऊपर है लेकिन कोई भी आतंकी पाकिस्तानी नहीं है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *