April 23, 2025

इंदौर ने लगाई हैट्रिक, बना भारत का सबसे स्वच्छ शहर

0
12
Spread the love

New Delhi News, 06 March 2019 : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में ‘द स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड’ 2019 प्रदान किया। जिसमे इंदौर एक बार फिर से भारत का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार तीसरे साल इंदौर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया।

जबकि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) क्षेत्र को ‘सबसे साफ छोटा शहर’ का पुरस्कार दिया गया, उत्तराखंड के गौचर को केंद्र सरकार के सर्वेक्षण में ‘सर्वश्रेष्ठ गंगा टाउन’ घोषित किया गया। स्वच्छता पुरस्कार केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा दिए जाते हैं।

10 लाख से अधिक जनसंख्या श्रेणी में अहमदाबाद को सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया। इसके अलावा उज्जैन को 3 से 10 लाख की जनसंख्या श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहर चुना गया। दिल्ली छावनी को भारत की सबसे स्वच्छ छावनी चुना गया। स्वच्छा सर्वेक्षण 2019 में भारत के शीर्ष 3 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकारी राज्यों में छत्तीसगढ़, झारखंड और महाराष्ट्र उभरे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *