April 20, 2025

आयशर विद्यालय में आयोजित एक दिन व एक रात के कैंप का आयोजन

0
210
Spread the love

Faridabad News, 31 March 2019 : आयशर विद्यालय में कक्षा तीसरी एवं चौथी के लिए एवं 26 मार्च को कक्षा पांचवी और छठी के लिए एक दिन व एक रात के कैंप का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को सकारात्मक वातावरण प्रदान करना, आने वाली चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार करना आत्मविश्वास में वृद्धि करना आदि रहा। प्राइमरी प्लस द्वारा संचालित विभिन्न चुनौतीपूर्ण और रोमांचक गतिविधियां करवाई गई। गतिविधियों में फ्लाइंग फॉक्स, एरोबिक्स एवं डांस, 3D अंडरस्टैंडिंग शामिल थी। गतिविधियों में आपसी मेलजोल एवं सहयोग की भावना को सुदृढ़ किया ।कैंप के दौरान बच्चों में जोश और उत्साह सराहनीय था। उन्होंने हर गतिविधि को ऊर्जा के साथ किया। शाम को सुश्री प्रियंका एवं उर्वशी द्वारा बच्चों का एक उपयोगी सत्र लिया गया। जिसमें बच्चों ने सीखा कि उन्हें बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करनी चाहिए। विद्यालय की अकादमी समन्वयक सुश्री रिमी गुप्ता द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां उन्होंने छात्रों को उनकी नई कक्षाओं के पाठ्यक्रम से अवगत करवाया, वहीं नई कक्षाओं के शिक्षकों से भी मिलवाया।कैैंप में भोजन स्वादिष्ट एवं संतुलित था।बच्चों ने डीजे फ्लोर पर मस्ती की। दिनभर बच्चों ने सक्रिय रूप से विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और कामना की कि यह कैंप समाप्त ही ना हो। बच्चों ने घर से दूर रहकर आत्मनिर्भरता का एहसास किया एवं अनेक चुनौतियों के लिए अपने आपको तैयार करना सीखा एवंजिम्मेदारियों को साझा किया। विद्यार्थियों के साथ काम करते हुए अपने आप को अनुशासित रखा। अगले दिन स्वादिष्ट नाश्ते के साथ मधुर यादों को संजोए हुए अपने घर पहुंचे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *