Faridabad News, 01 April 2019 : लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 ए-1 की 26वीं वार्षिक जिला सम्मेलन ‘दर्पण-2019’ का आयोजन होटल गोल्डन गैलेक्सी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में लॉयन अरविंद्र पाल सिंह पीआईडी (अंतर्राष्ट्रीय निदेशक -2004-6) थे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। लॉयन पारस अग्रवाल एमसीसी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस दौरान श्री सिंह ने सर्वेट लीडरशिप का पाठ पढ़ाया, जिसकी उपस्थितनों ने खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम में दिया डेकोरेशन लक्ष्मी अरोड़ा, एलएन राजरानी थापर द्वारा किया गया। कन्वेंशन चेयरपर्सन लॉयन कुसुम गुप्ता पीडीजी ने भी स्वागत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला गवर्नर लायन तेजपाल सिंह खिल्लन ने कहा कि लायंस क्लब ने हमेशा समाज उत्थान के प्रयास किए हैं और जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर और कल्याण के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान व नेत्र जांच सहित कई जागरूकता शिविर आयोजित किए हैं। उन्होंने कहा कि क्लब ने सदैव सामाजिक भागेदारी में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है और आगे भी क्लब का यही प्रयास जारी रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉयन अरविंदर पाल सिंह ने सिंह उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न शहरों और जिलों के सभी लायंस क्लब के सदस्य आस-पास रहने वाले लोगों को अपनी पूरी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 ए -1 की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब अपने कत्र्तव्य का बखूबी निर्वाह कर रहा है। उन्होंने लॉयन खिल्लन का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा सभी जिम्मेदारियों का पूर्ण समर्पण भावना से निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ते मधुमेह रोगियों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह गंभीर विषय है, जिसको लेकर लायंस क्लब मधुमेह रोगियों के लिए मेगा शिविर आयोजित करने की योजना बना रहा है, ताकि लोग इस बीमारी के प्रति जागरुक होकर खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ सामान्य जीवन जी सके। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब के सभी सदस्य सेवक है और बिना किसी अहंकार के हमेशा निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करेंगे। ध्वज प्रस्तुति समारोह पीडीजी लॉयन बी.एम. शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान, लायन एम एल अरोड़ा को 2019-20 के लिए जिला गवर्नर के रूप में चुना गया, प्रथम उप जनपद अध्यक्ष लॉयन नर्गिंस गुप्ता बनी व द्वितीय उप जनपद अशोक गुप्ता बने। इस दौरान श्री अरोड़ा ने क्लब के सभी वरिष्ठ सदस्यों का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वह समाज को अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करेंगे और इसके लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इसके बाद जे. एल. महेश्वरी द्वारा चुनाव समिति की रिपोर्ट जिला राज्यपाल को प्रस्तुत की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा समाचार पत्र का विमोचन भी किया गया। नवनिर्वाचित सदस्यों में सम्मेलन के सह-अध्यक्ष लॉयन जे.पी. गुप्ता, सम्मेलन की अध्यक्ष लॉयन कुसुम गुप्ता, जिला पीआरओ अनुपम दीवान, जिला सचिव सह कोषाध्यक्ष लॉयन बी.एस. सोढी, जिला कैबिनेट कोषाध्यक्ष लॉयन प्रदीप सिंघल, जिला कैबिनेट सचिव लॉयन संदीप कुमार, वीडीजी-2 लॉयन नर्गिस गुप्ता, वीडीजी-1 लॉयन एम.एल. अरोड़ा, उद्घाटन अधिकारी एमसीसी लायन पारस अग्रवाल एवं अन्य है। अंत में लॉयन आर.के. चिलाना ने गोल्डन गैलेक्सी के एमडी लॉयन देवेंद्र गोयल व उनके स्टाफ का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर समाज के लिए असीम योगदान देने पर कई लॉयन सदस्यों व ग्रुप को अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रपति के साथ सम्मानित किया गया-लॉयन आर.के. चिलाना, जे.पी. गुप्ता, एवं सतीश परनामी। धन्यवाद प्रस्ताव लॉयन प्रदीप सिंघल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर लॉयन अनिल अरोड़ा, आर.के. जग्गी, डॉ. कुलभूषण शर्मा, आर.के. गोयल, प्रो सतीश आहूजा, एन. के. गुप्ता, प्रोफेसर डी. के. चुघ, जयदीप तायल, आई. एस. कटारिया, टी. सी. गुप्ता, देवेंद्र गोयल, आई. सी. गोयल, आर.पी. ओझा, आर. के. वर्मा, ब्रिगेडियर गुप्ता, आर. के. बंसल, राजेश गुप्ता, आर. के. गुप्ता, रवि बोहरा, टी. एस. बेदी और अन्य लॉयन सदस्य उपस्थित थे।