Faridabad News, 01 April 2019 : लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बूथ स्तर पर तैयारियां करनी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को लोसपा ने 5 गांवों की बूथ कमेटियों का गठन किया, जिनमें अटाली, मौजपुर, चंदावली, पन्हेड़ा खुर्द व पन्हेड़ा कलां शामिल है। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के जिलाध्यक्ष खेमचंद सैनी ने सोमवार को आयोजित एक बैठक के दौरान बताया कि लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी ने बूथ स्तर पर काम शुुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि कर्मठ कार्यकर्ताओं को जहां जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है वहीं बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है। सैनी ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार सैनी की सोच दलित, गरीब व पिछड़े वर्गाे के हितों के लिए कार्य करना है और उनके हकों व अधिकारों दिलाना है। उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा कर देगी, जिसके बाद पूरे जिले में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगों को पार्टी के मेन्योफेस्टो के जरिए जोड़ा जाएगा। सैनी ने कहा कि राजकुमार सैनी ने सदैव निस्वार्थ की राजनीति की है, अगर वह चाहते तो सत्ता में मलाईदार पद हासिल करके आराम से रहते परंतु उन्होंने संघर्ष का रास्ता अख्तियार करके हुए दलित, पिछडे व गरीबों के हकों की आवाज बुलंद करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह चुनावों की तैयारियों में जुट जाए और संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करें। इस अवसर पर जिला प्रभारी अनिल कुमार जाटव, बदले सैनी, गुलजारी लाल, गोपाल पुजारी, जाकिर हुसैन, मास्टर मीर सिंह, इंद्रजीत बैरागी, हेमी सैनी, डा. विरेंद्र सिंह भाटी, शेर सिंह, सुरजीत सिंह सैनी, शिवहरि शर्मा, चेतराम, तिलकराज, लहरी सैनी, जगबीर, महीपाल, रमेश चंद, राजेंद्र, समय सिंह, रामपाल सिंह, मास्टर बीर सिंह, ओमप्रकाश प्रताप, नरेश चंद, राजेंद्र, राजू, गुलाब सिंह सैनी सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।