April 20, 2025

हम क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करते, तीन साल गोल्डन पीरियड रहा: अनिल विज

0
11
Spread the love

Ambala News : हरियाणा में मनोहर सरकार के 3 साल पूरे हो गए हैं । उत्तर चढ़ाव में बीते 3 सालों में मनोहर सरकार की छवि जनता में कैसी रही इसे लेकर सरकार में मंत्री खुद ही अपनी पीठ थपथपाते नजर आए। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने बहुत दुकानदारियां बंद कराने का काम किया है।

खट्टर कैबिनेट में मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह सरकार का गोल्डन पीरियड रहा है। हमने बहुत से बदलाव किए हैं। भ्र्ष्टाचार पर लगाम लगाई है। बहुत सी दुकानदारियां बन्द की है। हुड्डा सरकार पर क्षेत्रवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने चुन कर चुनावी क्षेत्रों में विकास नहीं किया पूरे प्रदेश में समान विकास हो रहा है।

अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल ने कहा कि हमारा मानना है 60 साल बनाम 60 महीने परीक्षार्थी को 3 घण्टे पेपर के लिए मिलते हैं हमें 2 घण्टे भी नहीं हुए विपक्ष पहले से ही घबराहट में है। उन्होंने कहा मनोहर लाल की योजनाओं से जनता खुश है आने वाली अगली बारी भी हरियाणा व केंद्र में भाजपा की होगी।

विधायक ने कहा कि मनोहर सरकार के तीन सालों पर जनता काफी खुश है लोगों का कहना है कि तीन सालों में भ्र्ष्टाचार कम हुआ है और विकास भी हुआ है। लोगों ने मांग की है कि आने वाले समय मे भी सरकार इसी तरीके से काम करे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *