पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फर्स्ट एड पोस्ट लगाई

0
843
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 June 2019 : रेड क्रॉस की जिला फरीदाबाद इकाई ने पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय योग कार्यक्रम जो कि सेक्टर 12 फरीदाबाद में आयोजित किया गया था में फर्स्ट एड की पोस्ट लगाई। जिला रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार व पूर्व सचिव बी बी कथूरिया की देख रेख में सरॉय ख्वाजा के  सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अंग्रेजी प्राध्यापक, जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा और रेड क्रॉस के फर्स्ट एड लेक्चरर दर्शन भाटिया ने प्राथमिक चिकित्सा की पोस्ट लगा कर किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिखे। उल्लेखनीय है कि ऐसी जगहों पर काफी सतर्कता रखते हुए भी कोई अनहोनी या दुर्घटना से कम कम नुकसान हो और घायलों व पीडितों को तुरन्त मेडिकल ऐड मिल जाए, इसलिए प्राथमिक चिकित्सा सहायता की पोस्ट लगाई जाती है। रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य, फर्स्ट एड व होम नर्सिंग के लेक्चरर रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि उन्होंनें और रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य दर्शन भाटिया ने सुबह 5.30 बजे से ही फर्स्ट एड की पोस्ट स्थापित कर दी थी ताकि किसी भी एमरजेंसी से निपटा जा सके। जिला फरीदाबाद के रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार व पूर्व सचिव बी बी कथूरिया ने भी फर्स्ट एड पोस्ट का अवलोकन किया और फर्स्ट एड पोस्ट पर तैनात दोनों फर्स्ट एड लेक्चरर्स द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की, सचिव विकास कुमार ने फर्स्ट एड उपलब्ध करवाते समय जरूरी दिशा निर्देशों का किर्यान्वन भी देखा और रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलेन्स के सदस्यों को सदैव मुस्तैद रहने और घायलों व जरूरतमंदों के उचित निवर्तन का भी ध्यान रखने की लिए कहा। इस अवसर पर भाटिया सेवक समाज के वालंटियर्स, अग्रवाल कॉलेज के यूथ रेड क्रॉस के डॉक्टर जयपाल व यूथ रेड क्रॉस के स्वयंसेवक तथा सरॉय ख्वाजा के आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ब्रिगेड तथा जूनियर रेड क्रॉस सदस्य भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here