कड़ी सुरक्षा में होगी सिरसा में रामलीला, डेरा प्रकरण के चलते पंडाल में तैनात होगी पुलिस

0
2365
Spread the love
Spread the love
आज शाम से शुरू होने वाली रामलीला कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। डेरा प्रकरण के चलते रामलीला पंडाल में हरियाणा पुलिस के जवानो को तैनात किया गया है। रामलीला मंच ने इस दिशा में डेरा प्रकरण के चलते सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की थी। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने रामलीला मंच को सुरक्षा प्रदान भी कर दी है। रामलीला क्लब भी अपनी तरफ से सुरक्षा के लिए युवाओं को लगाएगा। सिरसा में पिछले एक महीने से डेरा बाबा राम रहीम विवाद के चलते सिरसा में प्रशासन ने अभी तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। डेरा प्रेमियों के हिंसक घटनाओ को अंजाम देने के बाद सिरसा वासी अभी भी डर के साये में है। प्रशासन भी इस मुद्दे पर फूंक फूंककर कदम रख रहा है।
क्लब के प्रधान अजय ने बताया कि डेरा प्रकरण के चलते रामलीला मंच में हमने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि रामलीला मंच की तरफ से भी सुरक्षा के लिए 35 से ज्यादा वालंटियर भी तैनात होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार विष्णु क्लब रामलीला को आयोजित करने की लिखित अनुमति नहीं मिली है लेकिन प्रशासन के मौखिक रूप से आश्वासन मिलने के बाद रामलीला का आयोजन आज शाम से शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here