April 21, 2025

सतपाल भाटी को समर्थकों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

0
satpal bhati
Spread the love

Faridabad News, 22 June 2019 : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी सतपाल भाटी(भूपानी) के 45वें जन्मदिवस पर आज उनके समर्थको ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा जिला सचिव कुसुम भाटी,भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता मनोज भाटी,धीरसिह, लालपुर के सरपंच प्रदीप,दिलीप,मुकेश, प्रदीप भाटी, गौतम, हरपाल भाटी, प्रकाश नचौली,  सतपाल टेंट, रामवीर, कुलदीप महावतपुर, सचिन राजपूत, शुभम भाटी व संदीप तथा गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर सतपाल भाटी के समर्थकों ने उन्हें मिठाई खिलाई और उनकी लम्बी आयु की कामना की। इस मौके पर सतपाल भाटी ने अपने पिता शेर सिंह सरपंच से आर्शीवाद लिया और उनके साथ मिलकर गांव में एक पौधा लगाया। इस अवसर पर शेर सिंह सरपंच ने कहा कि सतपाल भाटी जैसा बेटा भगवान सभी को दे। उन्होनें कहा कि सतपाल भाटी में समाजसेवा का जूनून बचपन से ही सवार था यहीं कारण है कि वो आज भी लोगों की सेवा करने के लिए ना दिन देखता है और ना ही रात। इस मौके पर मनोज भाटी ने कहा कि  सतपाल भाटी इंसान नहीं फरिश्ते है जिन्होनें हमेशा गरीबों की मदद की और हमेशा सभी बिरादरियों के भले के लिए काम किया। इस अवसर पर सतपाल भाटी ने कहा कि वह इस मान-सम्मान को पाकर बहुत खुश है। उन्होनें कहा कि आप लोगों का प्यार ही है जो मुझे लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा प्रेरित करता है और वे आशा करते है कि यह प्यार हमेशा मेरे सिर पर बना रहेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *