यूनिवर्सल अस्पताल ने डाक्टर्स डे पर किया अनोखा प्रयास मरीजों सहित लोगों को वितरित किये पौधे

Faridabad News, 01 July 2019 : डाक्टर्स डे के अवसर पर युनिवर्सल अस्पताल के डाक्टरो की टीम ने एक नई मिसाल कायम करते हुए अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को एक पौधा वितरित किया और कहा कि इस पौधे को अपने घर के आसपास लगाओ और इसकी देखभाल कर इसको वट वृक्ष का रूप दे ताकि आप स्वस्थ रहे।
यूनिवर्सल अस्पताल की टीम का नेतृत्व चेयरमैन हृदय विशेषज्ञ डा. शैलेश जैन ने मरीजों के लिए विभिन्न तरह के पौधो का इंतजाम किया और आने वाले सभी मरीजों को पौधो के साथ साथ उनके लाभ भी बताये। डा. शैलेश जैन ने कहा कि आज हम बीमारियों से जो जूझ रहे है उसका सबसे अधिक महत्वपूर्ण कारण प्रदूषण है और यह प्रदूषण तभी दूर हो सकता है जब हम अधिक से अधिक पौधे लगायेंगे। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल अस्पताल का सदैव यही प्रयास रहता है कि वह एक अच्छा संदेश जन जन तक पहुंचाये और इसी के चलते उन्होंने इस कार्य को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग 200 से अधिक पौधो को विभिन्न मरीजों, लोगों व कालोनियों में भी वितरित किये है और उनको इन पेड पौधो को सुरक्षित रखने की कसम भी दिलवाई है।