Faridabad News, 03 July 2019 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने एम.ए. (अंग्रेजी) और एम.ए. (जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। एम.ए. (अंग्रेजी) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया है तथा एम.ए. (जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मानविकी विभाग के अध्यक्ष डाॅ अतुल मिश्रा ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए लिया गया है। इससे पूर्व, दोनों पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून थी। आगामी शैक्षणिक सत्र में शुरू किये जा रहे एमए (अंग्रेजी) पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या 35 है जबकि एम.ए. (जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन) पाठ्यक्रम में सीटों के संख्या 30 है।
एमए (अंग्रेजी) की कोर्स कोर्डिनेटर डाॅ. दिव्यज्योति सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा एमए (अंग्रेजी) आगामी शैक्षणिक सत्र से शुरू किया जा रहा है और इस पाठ्यक्रम को अंग्रेजी भाषा विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसमें रोजगार की दृष्टि से मूल साहित्यिक और महत्वपूर्ण ग्रंथों के अलावा ग्राफिक-नॉवल राइटिंग, ट्रांसलेशन, फिल्म स्टडीज, नॉन-फिक्शन और क्रिएटिव राइटिंग जैसे पहलुओं का ध्यान रखा गया है। इसी प्रकार, विश्वविद्यालय द्वारा एम.ए. (जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन) भी विगत तीन वर्षों से चल रहा है। दो वर्ष की अवधि के इन दोनों पाठ्यक्रमों के उपरांत विद्यार्थियों को शिक्षण, अनुसंधान, लेखन, विज्ञापन और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
दोनों ही पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक है और स्नातक में प्राप्त अंकों की मैरिट के आधार पर किया जायेगा।