April 22, 2025

भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन देने के लिए कटिबद्ध भाजपा : राजेश नागर

0
12
Spread the love

Faridabad News : भाजपा के चलो गांव की ओर के तहत वरिष्ठ नेता राजेश नागर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव चांदपुर का दौरा किया और लोगों की समस्याओं के बारे में पता किया। स्थानीय लोगों ने गांव पहुंचने पर राजेश नागर का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और सम्मान स्वरूप पगड़ी बांधी। गांव चांदपुर के लोगों के बीच पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा व केंद्र की सरकार जनता का जीवन सरल बनाने के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन व प्रशासन देना भाजपा का मंत्र है। जिससे लोगों को उनके काम सरलता से पूरा करने में कामयाबी मिली है। अधिकांश सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है जिससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश घटती जा रही है। वहीं समय पर काम होने शुरू हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज बिना भेदभाव और बिना भाई भतीजावाद के लोगों को सरकारी विभागों में योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। राजेश नागर ने लेागों से कहा कि वह किसी भी प्रकार की विकास संबंधी समस्या तिगांव विधानसभा क्षेत्र में नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का तिगांव विधानसभा क्षेत्र को विशेष अनुग्रह मिल रहा है जिससे यहां करोड़ों रुपयों के विकास कार्य हो रहे हैं। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन ठाकुर भी मौजूद रहे।

इस मौके पर मुकेश सरपंच चांदपुर, सुभाष सरपंच इमामुददीनपुर, पूर्व सरपंच पप्पी चांदपुर, पूर्व सरपंच श्यौराज चांदपुर, पंडित कालीचरण, ठा गजराज, ठा तेजवीर, चौ रसूल मोहम्मद, ठा जयपाल फौजी, ठा प्रीतम फौजी, ठा रणवीर मैंबर, ठा हरकिशन, चौ रहमुद्दीन पप्पू, ठा बिरेंद्र पटवारी, मोनू महेश्वरी, चौ समीर मेंबर, पं मनोज शर्मा मेंबर, ठा जयप्रकाश कलुआ, ठा रोहताश, चौ सुरजीत पार्षद, चौ मनोज त्यागी ब्लॉक मेंबर, अशोक सरपंच रायपुर कलां, मनोज पहलवान लहडौला, युवा नेता अमित नागर लहडौला, जरीस मेंबर रायपुर कलां, मनोज त्यागी मेंबर, भतौला से ब्लॉक मेंबर सुभाष चंदीला, फिरे चंदीला, बेगराज चंदीला, चत्तर चंदीला आदि मौजूद रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *