April 22, 2025

फरीदाबाद की सियासत में नया समीकरण बनाएगा विपुल-अवतार का दोस्ताना

0
22
Spread the love

Faridabad News : आप निरंतर नई ऊंचाइयों पर पहुंचो, गलत हवाओं को आपके नजदीक से गुजरने नहीं देंगे। ये उद्गार व्यक्त किए अवतार भड़ाना ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल को अपने गांव अनंगपुर में गीता भेंट कर स्वागत करते हुए व्यक्त किए। कश्मीरी सेवक संघ के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विपुल गोयल का अवतार भड़ाना के गांव अनंगपुर में कई जगहों पर भव्य स्वागत किया गया। अवतार भड़ाना के सामने गांव के लोगों ने ये भी एलान किया कि वो विपुल गोयल के समर्थन में हमेशा खड़े रहेंगे।

अवतार भड़ाना और विपुल गोयल ने गांव की चौपाल में हुक्का पीते हुए गांव के विकास पर भी चर्चा की। साथ ही अवतार भड़ाना ने इशारों में बीजेपी की अंदरूनी सियासत पर भी निशाना साधा और विपुल गोयल को कहा कि गलत हवाओं को आपके नजदीक से भी नहीं गुजरने देंगे। अवतार बढ़ाना ने विपुल गोयल द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। सवाल ये है कि ये गलत हवाएं कौनसी हैं जिससे बचाने का दावा विपुल गोयल ने अवतार भड़ाना से किया है। कृष्णपाल गुर्जर पर हाल ही में निशाना साधने वाले अवतार बढ़ाना की विपुल गोयल से नजदीकियां फरीदाबाद में एक ताकतवर गठजोड़ बनने का साफ इशारा हैं। हाल ही में हुए पलवली हत्याकांड और पत्रकार पर हुए हमले में जिस तरह कृष्णपाल गुर्जर घिरते नजर आए हैं ,उसको देखते हुए फरीदाबाद की राजनीति में विपुल–अवतार का दोस्ताना कृष्णपाल की चौधर के लिए गंभीर खतरा नजर आ रहा है, बस सवाल इतना है कि इसमें लीड रोल में कौन है और कौन सहायक की भूमिका निभा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *