April 21, 2025

कविता जैन ने आचार्य विद्यासागर के 50वें सयम वर्ष के उपलक्ष्य में किर्ती स्तंभ का किया लोकार्पण

0
28
Spread the love

Palwal News : सूचना,जन सम्र्पक एवं भाषा विभाग व शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने पलवल ओल्ड जीटी रोड़ पर लाला लाजपत राय चौक पर आचार्य विद्यासागर जी के 50वें सयम वर्ष के उपलक्ष्य में किर्ती स्तंभ का लोकार्पण किया। जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में परम पूज्य मुनि श्री 108 गुण भूषण जी महाराज ने माननीय मंत्री कविता जैन को आर्शीवाद प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, नगर परिषद की चेयरपर्सन इंन्दु भारद्वाज, हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के वाईस चेयरमैन हरिप्रकाश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत व पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, कीर्ति स्तंभ के सौजन्य कर्ता चन्दर सैन जैन भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि आचार्य विद्यासागर जी के 50वें सयम वर्ष (दीक्षा वर्ष) व आचार्य विराग सागर जी के 25वें आचार्य दीक्षा वर्ष के लिए पूरे भारत वर्ष में विश्व शांति स्तंभ का निर्माण किया जा रहा है। पलवल में बनाए गए शांति स्तंभ की उंचाई लगभग 25 फुट है। जिस पर जैन धर्म के दोहा लिखे हुए है। शांति स्तंभ का मकराना राजस्थान के कुशल कारीगरों द्वारा निर्माण किया गया है। सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग मंत्री कविता जैन ने कहा कि अहिंसा परमो धर्म है। पूरे भारत वर्ष में 108 कीर्ति स्तंभ बनाए जा रहे है। पलवल जिला में हरियाणा का पहला कीर्ति स्तंभ स्थापित किया गया है। पूरे भारत वर्ष में आचार्य विद्यासागर जी का दीक्षा उत्सव मनाया जा रहा है। जैन धर्म सत्य अहिंसा का अनुसरण करता है। पलवल में स्थापित कीर्ति स्तंभ लोगों को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगा और जैन समाज को आगे बढाने में अहम योगदान देगा। उन्होंने कहा कि सरकार एक सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अग्रसर है। पलवल में सफाई व्यवस्था को बनाने के लिए गांव मेघुपर में कूडा निस्तारण केंद्र बनाया जा रहा है। शहर में जल्द ही डोर डू डोर कूडा उठाने का कार्य किया जाएगा।

पलवल जिला में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगर परिषद की चेयरपर्सन इंदु भारद्वाज को दिशा निर्देश दिए गए है। नगर परिषद में आउट सोर्सिंग के तहत सफाई कर्मचारियों की संख्या में बढोत्तरी की जाएगी। कविता जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाया है। जिसमें स्वयं प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री सहित देश के आम नागरिक भी अपनी भागेदारी निभा रहे है। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 15 कलस्टर बनाए गए है। जहां पर सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के प्लांट लगाए जाएगें। इस अवसर पर पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह डागर, गंगालाल गोयल, अधिवक्ता अविनाश शर्मा, पार्षद मोहित गोयल, सुरेन्द्र सिंगला, राकेश जैन, रमेश जैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। धर्मनगर पलवल के रैजीडेन्ट वैलफेयर एसोसियेशन (रजि0) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ऐसोसियेशन के प्रधान विजय सिंगला, महासचिव शीतल जैन व हरिकिशन तेवतिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री का भव्य स्वागत किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *